उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट:
जिलाधिकारी अभिषेक ने किया नौगांव ब्लॉक के दूरस्थ गांव कफनौल का भ्रमण! दिए ये निर्देश…
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने नौगांव ब्लॉक के दूरस्थ गांव कफनौल का भ्रमण कर स्थानीय लोगों की समस्याओं और क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में बागवानी,शिक्षा, पानी और स्वास्थ्य सहित बुनियादी जरूरतो से सम्बंधित मामलों को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।
“सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत कफनोल गांव पहुँचे जिलाधिकारी ने गांव में स्थित विद्यालय, पेयजल योजना, मनरेगा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों के कार्मिकों को जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों की प्रगति की समीक्षा की ओर दैवीय आपदा से स्थानीय ग्रामीण जगमोहन सिंह पंवार के क्षतिग्रस्त भवन का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि खेतों की घेरबाड़ के लिए मनरेगा के तहत योजना बनाएं तथा कृषि विभाग भी इस काम में सहयोग करेगा।
इस मौके पर ग्रामीणो ने मौसम में आये आकस्मिक बदलाव के कारण सेब की फ्लावरिंग पर बुरा प्रभाव पड़ने से हुए नुकसान का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। जिलाधिकारी ने इस बारे में राजस्व व उद्यान विभाग से पुनः सयुंक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और प्रभावित काश्तकारों को बीमा का लाभ दिलाने के लिए तेजी से कार्यवाही करने की हितायत दी। ग्रामीणों के द्वारा उठाई गई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण ओर विकास कार्यों का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए संवेदनशीलता ओर ईमानदारी के साथ काम करें। क्षेत्र के सभी कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने का समय, मोबाइल नम्बर की सूचना आम लोगों की जानकारी के लिए प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित योजना के सम्बंध में जल निगम के अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह में निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने और योजना के द्वितीय चरण का कार्य तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की ओर मौके पर ही चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान करवाया।
इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पंवार,डीपीसी सदस्य संगीता पंवार,जगमोहन राणा सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।