बड़ी खबर : देहरादून में SSC की परीक्षा देने आये दो ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार
देहरादून। आज केडमी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज नन्दा की चौकी प्रेमनगर देहरादून के सेन्ट्रल हैड विकास रस्तोगी द्वारा थाना प्रेमनगर पर आकर सूचना दी कि उनके उक्त परीक्षा केन्द्र पर आज SSC द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी । जिसमें द्वितीय तथा तृतीय पाली की परीक्षा के समय उनके स्टाफ द्वारा परीक्षा केन्द्र में एन्ट्री के दौरान दो व्यक्तियों को पकडा गया, जिनके पास मौजूद परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र में लगी फोटोएं भिन्न भिन्न थी , जिनसे पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की पकडे हुये दोनो व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने उक्त केन्द्र पर आये थे । इस पर दोनो व्यक्तियों को थाना लाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दोनों व्यक्ति मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं तथा दोनो द्वारा राजस्थान के मूल अभ्यर्थियों से पैसे के लालच में साठं गांठ कर उनके स्थान पर परीक्षा देने की योजना बनाकर उक्त केन्द्र पर परीक्षा देने आये थे । दोनो की जामा तलाशी में मूल अभ्यर्थियों से एडवांस मे ली नकदी की रकम व अपनी फोटो लगाकर मूल अभ्यर्थियों के नाम से बनाये गये कूटरचित पहचान पत्र तथा परीक्षा हेतु मूल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बरामद हुये । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे जनपद के उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर प्रकरण के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 127/23 धारा 419,420,467,468,471, 120 बी भादवि पंजीकृत किया गया । दोनो व्यक्तियों को उक्त मुकदमें में गिरफ्तार कर कल समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा। शेष उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा जिन मूल अभ्यर्थियों का प्रतिरुपण कर परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने हेतु आया गया था, उन मूल अभ्यर्थियों को मुकदमा उपरोक्त मे वांछित की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विवेक कुमार मण्डल पुत्र प्रकाश प्रसाद नि0 ग्रा0 भवानी बीगडा थाना वारिसलीगंज जिला नवादा बिहार उम्र 29 वर्ष
2- सीखू कुमार पुत्र अशोक कुमार नि0 ग्रा0 तिलोइया थाना अभयपुर जिला जमुई बिहार उम्र 27 वर्ष*
नाम पता वांछित अभियुक्त
1- अशोक मीणा नि0 राजस्थान
2- कृष्ण कुमार मीणा नि0 राजस्थान
बरामदगी का विवरण
1- 04 अदद आधार कार्ड
2- 01 अदद पैन कार्ड
3- मूल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र
4- 10000 रुपये नकद
पुलिस टीम
1 पी डी भट्ट थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2 वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रवीण सिंह पुंडीर
3 उप निरीक्षक दीपक मैथानी चौकी प्रभारी झाझरा
4 उप निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट
5 मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह
6 का चालक जी एस सैनी