HNN Shortsदिल्लीबड़ी खबरराजनीतिराष्ट्रीय

Big News : आज होगी I.N.D.I.A ‘कोऑर्डिनेशन कमिटी’ की बैठक

सीट शेयरिंग के साथ ही चुनाव अभियान पर होगी चर्चा विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ I.N.D.I.A की 14-सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमिटी की बुधवार को पहली बैठक होगी। इस बैठक में आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल, चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं पर चर्चा होने की संभावना है। एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में आगे की रणनीति और चुनाव अभियान कार्यक्रमों के अलावा सीटों के तालमेल पर भी चर्चा संभव है। राजद के नेता मनोज झा ने सोमवार को बताया था कहा था कि कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक आगे के चुनाव अभियान और जनसभाओं के कार्यक्रम तय करने पर केंद्रित होगी। अगले लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ का गठन किया है। ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14-सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया था। कोऑर्डिनेशन कमिटी विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी। इस समिति के एक और सदस्य तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के इस बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं हैं, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन जारी कर 13 सितंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाया है। बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था, ‘‘इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है, मैं भी इस समिति का सदस्य हूं, लेकिन ईडी ने समन जारी कर इसी दिन मुझे पेश होने के लिए कहा है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button