HNN Shortsउत्तराखंडक्राइमपेपर लीकपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराष्ट्रीय

बड़ी ख़बर: यहां मास्टरमाइंड हाकम सिंह की संपत्ति हुई कुर्क

Big news: Mastermind Hakam Singh's property attached here

Big news: Mastermind Hakam Singh’s property attached here यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की हरिद्वार में चिन्हित की गई संपत्ति को हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार रेखा आर्या ने कुर्क कर दी है। उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार तहसीलदार को इस संपत्ति का रिसीवर नियुक्त किया था। जिसपर तहसीलदार ने आज मौके पर पहुंच कर इस संपत्ति को कुर्क कर ली। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य आरोपियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के क्रम में एक बार फिर प्रशासन ने एक बड़े नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है एसटीएफ की छानबीन में सामने आया था कि नकल माफिया हाकम सिंह ने परीक्षा घोटालों से प्रदेश भर में करोड़ों की जायदाद बनाई। हरिद्वार से लेकर देहरादून व उत्तरकाशी आदि जिलों में बेशकीमती संपत्तियां खरीदी है। जिसके बाद आरोपी पर शिकंजा कसने के लिए हाकम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति की खोजबीन के दौरान हाकम की हरिद्वार के रानीपुर झाल क्षेत्र में भी एक प्लॉट और निर्माणाधीन भवन होने की जानकारी एसटीएफ को मिली थी। तहसीलदार रेखा आर्या का कहा कि कुर्की की कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है। इस संपत्ति पर डीएम द्वारा तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया गया है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर हमने इस प्रॉपर्टी की जांच की और इसे फिलहाल कुर्क कर लिया है मौके पर यह दो प्लॉट अलग-अलग है जिन पर निर्माण कार्य चल रहा था इस संपत्ति पर अब नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button