HNN Shortsउत्तराखंड

Big News : मसूरी मालरोड के कार्य अपने अंतिम चरण पर

मसूरी माल रोड के सभी चौराहों पर काबल स्टोन लगाकर सुंदर बना दिया गया है वहीं माल रोड पर सौंदर्यीकरण के काम को फाइनल टच दिया जा रहा है|

मसूरी मालरोड के कार्य अपने अंतिम चरण पर,जल्द मसूरी मालरोड दिखेगा अपने नये स्वरूप में मसूरी माल रोड में लोक निर्माण विभाग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा काम किया जा रहा है जो अपने आखरी चरण पर है। मसूरी माल रोड के सभी चौराहों पर काबल स्टोन लगाकर सुंदर बना दिया गया है वहीं माल रोड पर सौंदर्यीकरण के काम को फाइनल टच दिया जा रहा है| माल रोड पर हो रहे कार्यों को लेकर लोगों को दिक्कत जरूर हो रही है परंतु प्रशासन का कहना है कि मुख्य चौराहों पर काबल स्टोन लगाये जाने को लेकर कुछ समय के लिए मार्ग के कुछ हिस्सों को बंद करके काम किया जाता है जिससे कि लोगों को कम परेशानी हो। मसूरी नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा बताया गया कि 7 करोड़ की लागत से मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम किया गया है माल रोड को करीब 8 इंच पीछे कर दिया गया है जिससे कि लोगों की दुकानों में पानी ना जाए व सड़क किनारे नालियों के निर्माण भी कर दिया गया है सभी नाले खोल दिये गए है| मालरोड में सर्विस गैलरी का निर्माण कराया गया जिससे मालरोड को बार- बार ना खोदा जाये। उन्होंने कहा कि मालरोड के ज्यादातर हिस्से से सड़क के ऊपर लटकी हुई सभी तारों को हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि माल रोड को नया स्वरूप देने को लेकर प्रशासन और शासन द्वारा लगातार काम किया जा रहा है व मुख्य चौराहे को खुबसूरत बनाया जा रहा है व मालरोड के पुननिर्माण और सौंदर्यकरण का काम अपने आखिरी चरण पर है| जल्द माल रोड अपने नए स्वरूप में नजर आने वाली है जिसको लेकर सभी लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। मसूरी भाजपा नेता सतीश ढौंडियाल ने कहा कि राज्य सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर 7 करोड़ रुपये व मसूरी में पेयजल की समस्या को लेकर 144 करोड़ रुपए की मसूरी जमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत मसूरी में पेयजल पहुंचाने का कार्य किया व मसूरी माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित किए जाने को लेकर माल रोड का पुनर्निर्माण का काम किया गया है| उन्होंने कहा कि मालरोड में हुए निर्माण और सौंदर्यकरण के काम को लेकर लोगों को परेशानी जरूर हुई है । उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी की हर समस्या को लेकर तत्पर रहते हैं और यही कारण है कि मसूरी में 144 करोड़ रुपए की पेयजल योजना के तहत पानी की भरपूर सप्लाई शुरू हो चुकी है और आगामी 40 साल तक मसूरी में पेयजल की दिक्कत नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button