बड़ी ख़बर : NEET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से कर लें डाउनलोड
मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी हो गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार NEET UG 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल नीट यूजी परीक्षा 07 मई 2023 को होगी।
नीट यूजी परीक्षा के लिए महज 3 दिन है. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड में एग्जाम डिटेल्स देख सकते हैं। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से एग्जाम सेंटर सिटी स्लिप जारी कर दिया गया है। इस सिटी स्लिप में परीक्षा की तारीख और समय के साथ-साथ एग्जाम सेंटर के बारे में बताया गया है।
NTA ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी प्रदान की है। यदि किसी उम्मीदवार को नीट यूजी एग्जाम सेंटर स्लिप या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई हो रही है तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या neet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है।