Big News :-उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई अब ये परीक्षा भी हो सकती हैं रद्द

Big News :- Now this exam conducted by the Public Service Commission in Uttarakhand can also be canceled

देहरादून- उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही जूनियर इंजीनियर जेई परीक्षा भी निरस्त हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक आयोग जल्द इसमें निर्णय ले सकता है। जबकि सहायक अभियंता परीक्षा को क्लीन चिट मिलने की उम्मीद जताई गई है। दरअसल लोक सेवा आयोग ने एई और जेई के 901 पदों के लिए पिछले साल अप्रैल और मई में परीक्षा कराई थी ।

इसके साथ ही अगस्त में जेई, नवंबर में एई परीक्षा का लिखित परिणाम घोषित कर दिया था। इसके अलावा दोनों परीक्षाओं में मेरिट के आधार पर आयोग ने 4384 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयन किया था।

इस बीच पेपर लीक होने का खुलासा हो गया मामले में आयोग के अनु सचिव संजीव चतुर्वेदी और अनुभाग अधिकारी संजीव चौहान समेत अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसमें से एक भाजपा नेता शामिल है जबकि दूसरा नेता भी फरार है। सूत्र

More From Author

उत्तराखंड: आम आदमी की तरह सड़क पर स्ट्रीट फूड का आनंद लेते नजर आए प्रदेश के CM

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर महंगा हुआ सफर करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *