HNN Shorts

बड़ी ख़बर : अग्निवीर योजना को लेकर उत्तराखंड में निकाली जाएगी पदयात्रा, शामिल होंगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी

अग्निवीर योजना को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

अग्निवीर योजना को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाएगी कांग्रेस अग्निवीर योजना को लेकर उत्तराखंड में निकाली जाएगी पदयात्रा- कांग्रेस पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी चार घंटे तक चली कांग्रेस आलाकमान की उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक नई दिल्ली : प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि द्वारा सूचित किया गया। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता मे हुई बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। बैठक में फैसला हुआ कि कांग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना को लेकर उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी। पदयात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य आज नई चुनौतियों से जूझ रहा है। राज्य में हमारे नेता व कार्यकर्त्ता एक प्रबल विपक्ष की भूमिका निभा, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड में सब लोग मिलजुल कर रहें और राज्य को प्रगति की ओर ले जाएं। कांग्रेस पार्टी का संगठन समाज के कमज़ोर लोगों की आवाज़ निरंतर उठा रहा है। वर्तमान में हमारा कर्त्तव्य उत्तराखंड में आए बाढ़ व भूस्खलन के संकट में जनता की मदद करना है और सरकारी तंत्र से मदद दिलवाना है। हम हिमालय के राज्यों के जल-वायु परिवर्तन और प्रकृति से मानव खिलवाड़ के चलते हुए दुष्प्रभाव पर ठोस नीति बनाने के पक्षधर है, जिसमें विकास का कोई भी कार्य स्थानीय लोगों के सहमति से ही हो। बैठक के बाद श्री राहुल गांधी ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना जैसे अन्याय और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के खिलाफ़ आवाज़ उठाएगी और राज्य में पदयात्रा के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करेगी। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक आलाकमान द्वारा ली गई है। बैठक में आगामी रणनीति तैयार की गई। उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का मार्गदर्शन मिला है। 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी इस बैठक से मजबूत होकर निकलेगी। बैठक में जो सुझाव और कार्यक्रम मिले हैं, उन्हें उत्तराखंड में मजबूती से लागू किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि अग्निवीर योजना से उत्तराखंड को बड़ा नुकसान हुआ है। सत्ता उत्तराखंड में अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी आगामी दिनों में पदयात्रा निकालेगी। उत्तराखंड कुमाऊं रेजीमेंट और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है। उत्तराखंड प्रदेश के हर गांव का नौजवान सेना में जाना चाहता है। मगर भाजपा सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया है। इस यात्रा की जल्द ही पूरी रूपरेखा बनाई जाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करीब 10 दिन यात्रा में शामिल होंगे। प्रियंका गांधी जी भी यात्रा में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड और महिला अत्याचार जैसे मुद्दे भी अलग से उठाए जाएंगे। मगर यह यात्रा अग्निवीर योजना, भर्ती घोटालों और बेरोजगारों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर निकाली जाएगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी द्वारा पदयात्रा निकाली जाएंगी। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड में माहौल बदल रहा है और बदलाव दिखाई दे रहा है। कांग्रेस पार्टी का प्रयास है कि वह जनता के बीच जाकर संवाद करे और जनता से जुड़े मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाएं। भाजपा सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है। उत्तराखंड में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। अंकिता हत्याकांड के हत्यारे आज भी बेनकाब नहीं हुए हैं। उत्तराखंड के युवा पलायन करने को मजबूर हैं। उत्तराखंड में पेपर लीक और घोटाले हुए। इन घोटालों की जांच कराने की बजाय भाजपा सरकार इन्हें दबाने का काम कर रही है। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी पदयात्रा निकालकर जनता के बीच जाएगी और जनता से संवाद स्थापित करेगी। श्री देवेन्‍द्र यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नमस्‍कार साथियों। आप सभी मीडिया कर्मियों का सबसे पहले मैं धन्‍यवाद करता हूं और आज एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण मीटिंग खरगे, राहुल और केसी वेणुगोपाल ने उत्तराखंड के संबंध में ली है, जिसमें उत्तराखंड के मुख्‍य हमारे जो लीडर्स हैं, वो मौजूद रहे, सभी ने दिल खोलकर अपनी-अपनी बातें इस दौरान रखीं। जो हमारी कमियां हैं, उसके बारे में चर्चा की, हमें आगे चलना कैसे है, उसके बारे में चर्चा की और मुझे लगता है कि हमें एक बहुत अच्‍छा गाइडेंस आदरणीय खरगे जी और राहुल जी से मिला है और मुझे पूरी उम्‍मीद है कि जो 2024 का रास्‍ता है, वो इस मीटिंग से कहीं न कहीं मजबूत होकर हम यहां से निकलेंगे और जो सुझाव, जो हमें प्रोग्राम मिले हैं, उनको मजबूती के साथ हम उत्तराखंड में उसको लागू करने का कार्यक्रम करेंगे। मैं आदरणीय अध्‍यक्ष जी, जो करण जी हैं हमारे, वो हमारे बीच में हैं, मैं उनसे जो आगे का कार्यक्रम है, उसके बारे में चर्चा करने के लिए आप सभी के सामने आमंत्रित करता हूं। करन माहरा ने कहा कि धन्‍यवाद सर। आज की जो बैठक रही, बहुत ही महत्‍वपूर्ण थी और आदरणीय राहुल गांधी जी और आदरणीय खरगे साहब ने आज बहुत अच्‍छा हमको गाईड भी किया है कि 2024 के लिए हमको क्‍या करना है और आने वाले समय में हमको एक पद यात्रा, जो अग्निवीर योजना का नुकसान उत्तराखंड में हुआ है, क्‍योंकि वो कुमाऊं रेजीमेंट और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है और वहां का हर गांव का नौजवान फौज में जाना चाहता है, उनके सपनों का जो नुकसान हुआ है। उन्‍होंने हमसे कहा है कि एक लंबी पदयात्रा पूरे उत्तराखंड की आप निकालें और राहुल गांधी जी स्‍वंय उसमें कुछ दिन प्रतिभाग करेंगे, प्रियंका गांधी जी भी बीच-बीच में प्रतिभाग करेंगी और इस यात्रा को निकालने के लिए हमारे सभी सीनियर लीडर्स में बात हुई है। जल्‍दी यहां से जाने के बाद हम उसका रोडमैप तैयार करेंगे और कब से कब तक वो यात्रा चलेगी, इस बारे में आप सबको भी समय से सूचित हम लोग करेंगे और निश्‍चित ही उनकी इस बात से हमारा उत्‍साह बढ़ा है। राहुल स्‍वंय 10 दिन के लगभग उस यात्रा में प्रतिभाग करेंगे और उत्तराखंड के नौजवानों के बीच में हम जिन रूट्स में जा रहे हैं, वहां निश्‍चित ही ये बात सबसे महत्‍वपूर्ण है और उसके अलावा अंकिता मर्डर केस और उसमें जो महिलाओं के साथ अत्‍याचार हो रहे हैं, इन इशूज को भी हम अलग से उठाएंगे, लेकिन ये यात्रा पूरी तरीके से अग्निवीर और जो भर्ती घोटाले हुए हैं तथा बेरोजगारों के साथ जो अन्‍याय उत्तराखंड में हो रहा है, उसको लेकर एक लंबी पदयात्रा निकालने की बात हम लोग कर रहे हैं। यशपाल आर्य ने कहा कि धन्‍यवाद। आज अध्‍यक्ष और राहुल गांधी जी और हमारे जो प्रभारी हैं, संगठन महामंत्री वेणुगोपाल के साथ विस्‍तृत रूप से चर्चा हुई, खुले मंच से हमने अपनी बात कही और निश्‍चित रूप से खरगे का और राहुल गांधी जी का हमें मार्गदर्शन मिला है, एक रोडमैप तैयार किया है। भविष्‍य की रूपरेखा तय की है। 2024 का चुनाव जो हमारे लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है और उसके संदर्भ में हम पूरे प्रदेश में पदयात्राएं करेंगे, हमारे सीनियर लीडर्स उसमें मौजूद रहेंगे, एकजुट होकर हम काम करेंगे और आदरणीय राहुल गांधी जी ने भी आश्‍वस्‍त किया है, वादा किया है कि मैं आपकी पदयात्राओं में प्रतिभाग करूंगा। कई ज्‍वलंत विषय हैं उत्तराखंड के संदर्भ में और देश के जो मुद्दे हैं। आज उत्तराखंड में माहौल बदल रहा है, बदलाव दिखाई दे रहा है और हमारी कोशिश है कि हम जनता के बीच में जाकर संपर्क करें, संवाद करें और उनके जो भी मुद्दे हैं उनको ज्‍वलंत तरीके से सरकार के सामने उठाएं और बाध्‍य करें सरकार को कि आपने जिस तरह से सेना में अग्निवीर के नाम से जो आपने युवाओं को ठगने का काम किया है। कई मुद्दे ऐसे हैं, दलितों का उत्‍पीड़न हो रहा है, हमारी जो मातृ शक्ति है, अंकिता हत्‍याकांड के जो हत्‍यारे हैं, वो आज भी बेनकाब नहीं हुए हैं और रिवर्स पलायन की बात करने वाली ये सरकार, आज पलायन करने को हमारे नौजवान मजबूर हैं। जो आपने देखा कि जिस तरह से पेपर लीक हुए हैं और घोटाले हुए हैं। हमने सीबीआई की मांग की, हमने कहा है कि इसकी न्‍यायिक जांच होनी चाहिए, हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए, लेकिन सरकार उन मामलों को दबाना चाहती है, इन्‍हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में पदयात्राओं के माध्‍यम से संवाद स्‍थापित करेंगे, संपर्क करेंगे और हम सब लोग एकजुट होकर पूरी तैयारी के साथ आने वाले लोकसभा के चुनाव में एक रूपरेखा, रणनीति तैयार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button