उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट
*थाना पुरोला में हुआ पीस मीटिंग का आयोजन*
*शान्ति व कानून व्यवस्था पर की गयी बातचीत।*
*उपजिलाधिकारी पुरोला, देवानन्द शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* की अध्यक्षता मे आज 08.06.2023 को थाना पुरोला पर *पीस कमेटी व सीएलजी ग्रुप की मीटिंग* ली गयी, जिसमें पुरोला बाजार में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा-परिचर्चा की गयी। स्थानीय व्यापार मण्डल व प्रबुद्ध लोगों द्वारा पुरोला में चल रहे गतिरोध को जल्द खत्म कर तनाव की स्थिति को खत्म करने का आश्वासन दिया गया। बाजार में सभी वर्गों की बंद दुकानों को खोलने के सम्बन्ध मे जल्द ही गतिरोध खत्म कर संपूर्ण बाजार को खोलने की बात को स्वीकारा गया, इस सम्बन्ध में व्यापार मंडल द्वारा अपनी भी सहमति दी है।
पीस मीटिंग मे प्रभारी निरीक्षक पुरोला, व्यापार मण्डल पुरोला के पदाधिकारीगण एवं सभी वर्गों के प्रबुद्ध/सम्रान्त नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।