Big news: Uttarakhand government issued this big order, gave good news
उत्तराखंड के ईको टास्क फ़ोर्स के साथ काम कर रहे हैं पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी।
शासन ने अब ईको टास्क फ़ोर्स की दो बटालियनों को अगले पाँच वर्ष के लिए विस्तारीकरण की सहमति दी है।
प्रदेश सरकार द्वारा 127 टीए और 130 टीए की अतिरिक्त कम्पनियों के विस्तारीकरण की सहमति प्रदान करते हुए प्रकरण को रक्षा मंत्रालय के लिए भेज दिया गया है।