Big news Uttarakhand: Now vigilance inquiry order against this inspector
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस विभाग में उथल पुथल मची हुई है। बीते दिन विजिलेंस जांच में बीस दारोगाओं के नाम आए और उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है। तो वहीं बडी़ खबर उधमसिंह नगर से है।
उधमसिंहनगर में तैनात दरोगा कविंद्र शर्मा (चौकी इंचार्ज) के खिलाफ शासन स्तर पर बनी राज्य स्तरीय सतर्कता सीमित ने विजिलेंस जांच की सिफारिश की है। शासन को इनके खिलाफ आय से अधिक संपति की गंभीर शिकायतें मिली थी जिसके आधार पर निर्णय लेते हुये शासन ने जांच के आदेश दे दिये है।