बिहार बोर्ड जल्द ही 10th के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) की घोषणा करने वाला है। दरअसल पेपर लीक के कारण रिजल्ट में देरी हो गई है। बीते दिनों पेपर लीक के मामले के चलते मोतिहारी में गणित विषय की परीक्षा दुबारा आयोजित कराई गई। इसी के चलते बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा (Bihar Board 10th Result Live Update) में देरी हो गई है। फिलहाल बच्चों को बेसब्री से बिहार बोर्ड के 10वीं रिजल्ट को लेकर अधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
बिहार के जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चे हर साल बिहार बोर्ड रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। बात टॉपर्स की करें तो इस लिस्ट में इस स्कूल का दबदबा हमेशा बना रहता है। इस साल भी बिहार के टॉप 10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सबसे ज्यादा बच्चे हो सकते हैं, इस बात की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- विद्युत कटौती से बेहाल हुई जनता
मैट्रिक रिजल्ट को लेकर बुधवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था, कि आज करीब 1:00 बजे तक शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट घोषित कर सकते हैं। उनके साथ बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।