Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोटों की गिनती 14 नवंबर, शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान हुआ था। मतगणना के शुरुआती दौर में कई सीटों पर चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं।
कई बड़े नेता आगे–पीछे
रुझानों के मुताबिक राघोपुर से तेजस्वी यादव, अलीनगर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर और तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं। गया टाउन में बीजेपी के प्रेम कुमार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं रघुनाथपुर में राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब 725 वोटों से आगे हैं, और धमदाहा में जदयू की मंत्री लेशी सिंह 792 वोटों से आगे बढ़ रही हैं।
महुआ सीट पर बड़ा उलटफेर
महुआ सीट पर इस बार सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। एलजेपी(आर) के संजय कुमार सिंह 6901 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन दूसरे और AIMIM के अमित कुमार तीसरे नंबर पर हैं।वहीं रैलियों में बड़ी भीड़ के बावजूद तेज प्रताप अपनी स्थिति बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
अन्य अहम सीटों पर कड़ी टक्कर
कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पीछे चल रहे हैं और दानापुर से बीजेपी के रामकृपाल यादव भी पिछड़ते दिख रहे हैं। कहलगांव में कांग्रेस के प्रवीण पीछे हैं, जबकि जदयू के शुभानंद मुकेश आगे चल रहे हैं। इमामगंज से हम की दीपा कुमारी पीछे हो गई हैं और जोखीहाट में आरजेडी के शाहनवाज़ भी पिछड़ गए हैं।
युवा उम्मीदवारों का दम
इस चुनाव में सभी पार्टियों ने Gen Z और युवा चेहरों पर बड़ा दांव लगाया है। बीजेपी ने अलीनगर से 25 साल की मैथिली ठाकुर और शाहपुर से 30 साल के राकेश रंजन को टिकट दिया है। जदयू ने विभूतिनगर से 27 साल की रवीना कुशवाहा, सकरा से आदित्य कुमार और गायघाट से कोमल कुशवाहा को मैदान में उतारा है।
एलजेपी (रामविलास) ने फतुहा से 29 साल की रूपा कुमारी को, जबकि CPI-ML ने भोरे से 29 साल के धनंजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है। आरजेडी ने भी कई युवा चेहरों पर भरोसा जताया है, जिनमें तनुश्री (26), शिवानी (28), दीपू सिंह (28) और रविरंजन (29) शामिल हैं। कांग्रेस ने 25 साल के नवीन कुमार को टिकट देकर अपने सबसे युवा उम्मीदवार के रूप में पेश किया है।
बंपर वोटिंग का असर
इस बार बिहार में वोटिंग प्रतिशत भी काफी अच्छा रहा। पहले चरण में 65.08% और दूसरे चरण में 69.20% मतदान हुआ। ज्यादा वोटिंग का सीधा असर रुझानों में दिख रहा है, जहां कई सीटों पर कड़ी टक्कर और अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
नतीजे कैसे देखें
अगर आप बिहार चुनाव के लाइव नतीजे खुद देखना चाहते हैं, तो चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं: results.eci.gov.in
Read more:-Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

