Rahul Gandhi PC : हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे ‘हाइड्रोजन बम’ बताते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चुराए गए, जिससे कांग्रेस की जीत हार में बदल गई। वहीं, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस से सवाल किए।
Rahul Gandhi
राहुल गांधी के आरोप
राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ‘H-फाइल्स’ नाम से दस्तावेज दिखाए। उनका कहना है कि हरियाणा में चुनाव नहीं, बल्कि वोटों की चोरी हुई। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास चुनाव आयोग के ही आंकड़े हैं। ये लोकतंत्र पर हमला है।’ राहुल ने पांच श्रेणियों में चोरी का ब्योरा दिया
डुप्लीकेट वोटर: 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट नाम मिले।
फर्जी फोटो: ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर को 10 बूथों पर 22 अलग-अलग नामों से इस्तेमाल किया गया, जैसे सीमा, स्वीटी, सरस्वती।
एक ही महिला के 100 वोट: एक बुजुर्ग महिला का नाम एक बूथ पर 223 बार दर्ज, जो असंभव है।
घर नंबर जीरो: 1 लाख 22 हजार फर्जी तस्वीरें, जहां पते ‘हाउस नंबर 0’ दिखाए गए।
एक मकान में 501 वोटर: एक कागजी मकान में इतने वोटर, जो जमीन पर मौजूद ही नहीं।
वहीं चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को ‘बेबुनियाद’ बताते हुए 15 बिंदुओं में जवाब दिया। आयोग के सूत्रों ने कहा, ‘हरियाणा चुनाव में वोटर लिस्ट पर एक भी शिकायत नहीं आई। 90 सीटों पर सिर्फ 22 याचिकाएं लंबित हैं।’
कांग्रेस ने तब क्यों चुप रही : मतदान के समय पोलिंग एजेंट क्या कर रहे थे? अगर डुप्लीकेट वोटर दिखे तो तुरंत आपत्ति क्यों नहीं?
कानूनी रास्ता क्यों नहीं : हाईकोर्ट में अपील क्यों नहीं की गई? आयोग ने कहा, अगर सबूत हैं तो हलफनामा देकर कोर्ट जाएं।
SIR प्रक्रिया पर सवाल : राहुल ने ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) को वोट काटने का हथकंडा बताया।
आयोग ने पूछा, क्या राहुल SIR का समर्थन कर रहे हैं या विरोध? ये प्रक्रिया वोटर लिस्ट साफ करने के लिए है, न कि चोरी के लिए।
डेटा पर सफाई: आयोग ने कहा, फोटो ब्लर होना तकनीकी कारणों से होता है, न कि धांधली से। पोस्टल बैलट में बढ़त सामान्य है।
राहुल ने प्रेजेंटेशन में आंकड़े दिखाए। हरियाणा में कुल 2 करोड़ वोटरों में 25 लाख फर्जी मतों का मतलब है कि 12.5% वोट प्रभावित। उन्होंने उदाहरण दिया- एक महिला ने 100 बार वोट डाला, जो ‘ब्राजील मॉडल’ जैसा है। कांग्रेस के एग्जिट पोल में 73 सीटें दिखीं, लेकिन रिजल्ट उलट गया। राहुल बोले, ‘ये सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन है, जहां BJP के IT सेल जैसा काम हो रहा।’ उन्होंने CCTV फुटेज डिलीट होने पर भी सवाल उठाए।
Rahul Gandhi PC
बिहार में भी खतरा
राहुल ने चेतावनी दी कि हरियाणा जैसा बिहार में हो सकता है। बिहार चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले उन्होंने जमुई जिले के धर्मपुर और इस्लामनगर ब्लॉक के लोगों को मंच पर बुलाया। एक रवि नाम के शख्स ने कहा, ‘हमारे गांव में 187 नाम कटे, 150 नए जुड़ने थे लेकिन नहीं हुए। पूरे परिवार का नाम हटा दिया।’ राहुल ने कहा, ‘बिहार में ऑपरेशन सरकार चोरी चल रहा। लाखों वोटरों के नाम काटे जा रहे।’ उन्होंने बिहार के 5 वोटरों को स्टेज पर बुलाकर उनकी शिकायतें सुनाईं।
विवाद का असर और आगे क्या
ये विवाद लोकतंत्र की नींव हिला रहा है। राहुल का ‘हाइड्रोजन बम’ BJP और आयोग पर सीधा हमला है, जबकि आयोग कांग्रेस को कानूनी रास्ता दिखा रहा। X (पूर्व ट्विटर) पर #VoteChori ट्रेंड कर रहा, जहां लोग राहुल के खुलासों की तारीफ कर रहे। BJP नेता किरेन रिजिजू ने पलटवार किया, ‘राहुल अपनी हार छिपा रहे। सबूत कोर्ट में दो।’अब सवाल ये कि क्या कांग्रेस कोर्ट जाएगी? या आयोग की सफाई से विवाद शांत होगा? जनता को सतर्क रहना होगा, क्योंकि स्वच्छ चुनाव ही मजबूत लोकतंत्र की कुंजी है।