
पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिजेंद्र चौधरी व गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन राजेन्द्र खेड़ी ने अपने समर्थकों आज सहित कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया। लकसर स्थित अपने आवास पर बिजेंद्र चौधरी और बड़े भाई वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौधरी तथा लकसर गन्ना विकास परिषद के चेयरमेन राजेन्द खेड़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाल का खराब हो गया न तो कोई अनुशासन है और न ही कोई संगठन नाम की चीज रह गई है।न
यह भी पढ़ें- मुख्य शिक्षा अधिकारी SP सेमवाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को किया निलंबित
पार्टी के नेता आपस लठ्ठमलट्ठा हो रहे है पार्टी की किसी को परवाह नही है। कांग्रेस का हाल एक तरह से बिना दूल्हे की बारात जैसा होकर रह गया हैं। ऐसे में पार्टी में रहकर काम करना हमारे बस की बात नही -क्षेत्र के किसान मजदूरों और सर्व समाज के हित को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अपने इस्तीफे प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिए है। अब वह अपने ग्रुप के साथ निर्दल रहकर क्षेत्र और समाज की सेवा करेंगे।