Bilaspur Train Accident: बिलासपुर स्टेशन के समीप मंगलवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसे में मालगाड़ी और गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हुए हैं। हादसा शाम लगभग चार बजे गतोरा स्टेशन के पास हुआ, जब मेमू ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन का पहला डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अन्य डिब्बों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन और रेलवे की टीमों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में जारी है।
रेल प्रशासन ने सभी प्रभावित यात्रियों के लिए चिकित्सा, परिवहन और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया है। घायलों को तत्काल ₹50,000 की अग्रिम अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई है।
घायलों की सूची
घटना में घायल हुए यात्रियों में शामिल हैं – मथुरा भास्कर (55), चौरा भास्कर (50), शत्रुघ्न (50), गीता देबनाथ (30), मेहबिश खान (19), संजीव विश्वकर्मा (35), सोनी यादव (25), संतोष हंसराज (60), रश्मि राज (34), ऋषि यादव (2), तुलाराम अग्रवाल (60), अराधना निषाद (16), मोहन शर्मा (29), अंजूला सिंह (49), शांता देवी गौतम (64), प्रीतम कुमार (18), शैलेश चंद्र (49), अशोक कुमार दीक्षित (54), नीरज देवांगन (53), और राजेंद्र मारुति बिसारे (60)।
यात्रियों के भयावह अनुभव
घायल यात्री संजीव विश्वकर्मा ने बताया, ‘मैं पहली बोगी में बैठा था। अचानक जोरदार झटका लगा और सबकुछ अंधेरा हो गया। जब आंखें खुलीं, तो खुद को सीट के नीचे फंसा पाया। चारों ओर चीखें गूंज रही थीं।’ रायपुर निवासी मोहन शर्मा ने कहा, “मैं चांपा से ट्रेन में सवार हुआ था। रफ्तार बहुत तेज थी, अगर थोड़ी भी कम होती तो शायद इतने लोग मारे नहीं जाते।’ बीएससी छात्रा मेहबिश परवीन (19) ने बताया, “मैं पहली बोगी में थी, घर पहुंचने ही वाली थी कि हादसा हो गया। मेरा पैर टूट गया। उन चीखों को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी।”
राहत और मुआवजा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित वार रूम से पूरी घटना की जानकारी ली और त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए।
रेलवे ने मृत यात्रियों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख और सामान्य घायल यात्रियों को ₹1 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। मुआवजा राशि का वितरण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम द्वारा विभिन्न अस्पतालों में जाकर किया जा रहा है।
Read more:-
Britain Train Stabbing: ब्रिटेन में चलती ट्रेन में चाकू से हमला, पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा