मणिपुर में भाजपा अपना दूसरा कार्यकाल चाह रही है जहां पार्टी ने विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है सीएम एन बीरेन सिंह हिंगांग से चुनाव लड़ेंगे सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री थंगोम बिस्वजीत सिंह थोंगजू से चुनाव लड़ेंगे इस मौके पर भाजपा मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा ने दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ सरकार भी बनाएगी।
भाजपा ने मणिपुर में पूर्व फुटबॉलर एन बीरेन सिंह, लेतपाओ हाओकिप और सोमाताई शाइजा को मैदान में उतारा है मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी खेमचंद सिंह को भी टिकट दिया गया है पार्टी ने तीन सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों रघुमणि सिंह, येंगखोम सुरचंद्र सिंह और डिंगंगलुंग गंगमेई जिन्होंने हाल ही में वीआरएस लिया है उनको भी टिकट दिया है पार्टी ने तीन महिला प्रत्याशियो सोरैसम केबी देवी, एसएस ओलिश और नेमचा किपजेन को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें- साइबर पुलिस ने हैकरों की मदद करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
मोदी सरकार ने क्षेत्र की शांति सुनिश्चित की
मणिपुर चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने इस मौके पर कहा कि मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि मणिपुर को एक स्थिर सरकार मिले और विकास और क्षेत्र की शांति सुनिश्चित हो भूपेंद्र यादव ने घोषणा की कि भाजपा सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी वर्तमान में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार विधानसभा में बहुमत में है इसमें 30 भाजपा विधायक और एनपीपी के तीन विधायक और चार एनडीएफ और तीन निर्दलीय शामिल हैं।
आरती राणा