उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वांड्रा सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच रखी है। चुनावी प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस द्वारा चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। खटीमा विधानसभा में प्रियंका गांधी को सुनने के लिए काफी लोगों की भीड़ उमड़ रखी है।
प्रियंका गांधी द्वारा अपने संबोधन के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के समर्थन में जनसंपर्क किया गया। प्रियंका गांधी द्वारा कहा गया कि पिछले पांच सालों में बच्चों की उम्र निकल गई है, लेकिन रोजगार के अवसर अब तक प्राप्त नहीं हुए, भाजपा सरकार ने यहां की जनता के लिए किया ही क्या है।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मैं आपकी समस्याएं जानती हूं। आपको गेंहू, गन्ने व धान के सही मूल्य नहीं मिलते, इसलिए किसानों ने आंदोलन किया। किसान शहीद हो गए, लेकिन किसी ने नहीं पूछा। चुनाव से पहले कानून रद्द कर दिए गए, लेकिन जब लोगों ने कहा कि शहीद किसानों के लिए क्या करेंगे तब सरकार ने कहा कोई सूची नहीं है। किसान, मजदूर, व्यापारी किसी के लिए कुछ नहीं है, वहीं भुवन कापड़ी बोले, मैं गरीब का बेटा हूं। भाजपा कहती है कि आखरी दो रात में हम वोट खरीद लेंगे खटीमा के लोग बिकाऊ है क्या।
5 साल में कितना रोजगार मिला
भुवन कापड़ी ने आगे कहा कि मैं खटीमा वासियों से पूछना चाहता हूं कि आप गरीब के बेटे का साथ दोगे या नहीं, बताइए कि इन 5 सालों में कितने नौजवानों को कितना रोजगार मिला। इस देश की सबसे बड़ी समस्या रोजगार, महंगाई व किसानों की समस्याएं है।
यह भी पढे़ं-ऋषिकेश विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने किया जनसंपर्क
सीएम पर किया वार
भुवन कापड़ी ने सीएम धामी पर वार करते हुए कहा कि मुझे पता चला कि सीएम धामी की विधानसभा है, तो सोचा विकास हुआ होगा, लेकिन यहां कि सड़के ही बता रही है कि पांच साल में यहां कितना विकास हुआ है।
सिमरन बिंजोला