अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखा था। जिसमें अधिकारियों और भू-माफियाओं के बीच गठजोड़ को लेकर लेकर बात की गई थी। जिसमें उन्होंने एसआईटी बना कर जांच की मांग की थी। जिसके बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। अवैध प्लाटिंग करने वाले 40 लोगों की अयोध्या विकास प्राधिकरण ने सूची जारी की है। अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सहित इस सूची में कई बड़े लोगों के नाम शामिल हैं।