BJP युवा मोर्चा विधानसभा द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत नव मतदाता सम्मेलन टाउन हॉल सभागार में किया गया आयोजित
आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राजपुर रोड़ विधानसभा द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत नव मतदाता सम्मेलन टाउन हॉल सभागार में आयोजित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवम वंदे मातरम के साथ हुआ नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली ने कहा की देश के युवाओं ने मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनाने का संकल्प ले रखा है
देश के प्रधान मंत्री के लिए विदेशों में बॉस जैसे संबोधन से युवा गौरव की अनुभूति कराता है।
महानगर प्रभारी युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह ने युवाओं से देश और प्रदेश को अवसर वादी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालो के प्रलोभन से खुद को दूर रखते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ मतदान केंदो में जाना चाहिए
मेयर सुनील उनियाल गामा ने पहले राष्ट्र फिर पार्टी उसके उपरांत परिवार एवम खुद का विचार करते हुए ही आज बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बन पाई है
भारतीय जनता पार्टी के निर्माण में असंख्यो कार्यकर्ताओं का बलिदान छुपा हुआ है।जिसे हमे शीर्ष पद पर पहुंच कर भी नही भूलना चाहिए
आपने संबोधन में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा की आज युवा केवल रोजगार की तलाश न करते हुए स्टार्ट अप एवम स्किल इंडिया को माध्यम बनाकर नए रोजगारों और अवसर पैदा कर करके अपने कौशल का लोहा पूरे विश्व में मनवा रहा है जो केवल दूरगामी सोच वाले यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो सका है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता शाक्षी शंकर,महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट,उपाध्यक्ष रोहन चंदेल,पारस गोयल,करनपुर मंडल अध्यक्ष तरुण चमोली,नवीन कुमार, हनी सूद,उत्कर्ष गुप्ता,प्रवीण कुमार प्रियांशु थापा,मंडल अध्यक्ष राहुल लारा,पंकज शर्मा,अवधेश तिवारी,सौरभ शर्मा,अभिषेक नौडियाल,अजय थापा, देवश,सार्थक आदि युवा उपस्थित रहे।