BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष रहे हरीश रावत के वाराणसी में दिए गए उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें रावत ने स्वयं को उत्तराखंड में चुनावी जरूरत बताया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कभी उत्तराखंड की चाहत और फिर चुनाव की जरूरत के हरदा के बयानों से लगता है कि वह कांग्रेस के लिए बोझ बनते जा रहे हैं। हरदा के बयान का सीधा सीधा अर्थ यह है है कि चुनाव में स्वयं को उत्तराखंड की चाहत बताकर कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा दिखने की उनकी रणनीति जनता को धोखा देने की थी।
भाजपा नेता चौहान ने कहा कि मीडिया का ध्यान आकृष्ट करने के क्रम में हरदा झूठ के साथ कभी-कभी सच्चाई भी उजागर कर देते हैं। हरदा जब यह जानते थे कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहती तो वे क्यों स्वयं को चेहरा बता जानता को बरगलाकर वोट मांग रहे थे। रावत को जनता के मध्य किए गए तमाम झूठे दावों और वादों को लेकर सार्वजनिक रूप से मांगनी चाहिए।
चौहान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर भी निशाना साधा। सरकार पर पिछले दरवाजे से खनन पट़्टे जारी करने और नियुक्तियां देने के गोदियाल के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए चौहान ने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकारों के कार्यकाल में इस तरह के कार्यों के लिए जानी जाती रही है। हमेशा से भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस को हर मामले में भ्रष्टाचार ही महसूस होता है।
यह भी पढ़ें- हिजाब को लेकर लक्सर विधायक संजय गुप्ता का बयान
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष का कार्य अभियान के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी की देखरेख में चार सदस्यीय समिति करेगी। राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि समिति में उनके साथ संयोजक अनिल रावत, सह संयोजक सुलेमान अली और मोहन काला शामिल हैं। इसके अतिरिक्त नियंत्रण कमेटी के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम सदस्यता अभियान को संपन्न कराने में सहयोगी करेगी। सदस्यता अभियान को गति देने के लिए पार्टी 70 विधानसभा क्षेत्रों और 28 सांगठनिक जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति कर चुकी है।