BREAKING: Just now a big accident here, two died in a car accident
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना और हाथों के मामले सामने आ रहे हैं वहीं टिहरी में सड़क हादसे थम नहीं रहे है। बड़े हादसे की खबर तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत से आ रही है। यहां एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा जाखणीधार-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है यां पेटव गांव के समीप एक स्विफ्ट कार सड़क से 150 मीटर नीचे पेटव गांव को जाने वाली कच्ची रोड पर गिर गई।
बताया जा रहा है कि वाहन में दो व्यक्ति महिला एवं पुरूष सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक निवासी ग्राम पुनाडु तहसील जाखणीधार बताए जा रहे हैं।