यूक्रेन के खिलाफ 68 दिन से जारी युद्ध के बीच ब्रिटेन सरकार ने कहा कि वह रूस के हमले से जूझ रहे देश के लिए 30 करोड़ पाउंड के नये रक्षात्मक सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा करेगी। ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी को शुरू हुए युद्ध के बीच यूक्रेनी संसद को संबोधित करने वाले पहले वैश्विक नेता होंगे।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “जॉनसन आज लाइव वीडियो लिंक के जरिये यूक्रेन की संसद को संबोधित करेंगे, जो संघर्ष शुरू होने के बाद से वेरखोव्ना राडा को संबोधित करने वाले पहले वैश्विक नेता हैं।”
यह भी पढ़े- बस की चपेट में आकर 3 युवकों की दर्दनाक मौत
बयान में कहा गया है, “जॉनसन रूस के अवैध आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन के समर्थन करने के लिए 30 करोड़ पाउंड की सैन्य सहायता का एक नया पैकेज स्थापित करेंगे।पैकेज में इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण, एक काउंटर बैटरी रडार सिस्टम, जीपीएस जैमिंग उपकरण और हजारों नाइट विजन उपकरण शामिल होगा।”