उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते भाजपा पार्टी ने चुनावी प्रचार- प्रसार को तेज धार देने के लिए कसरत शुरु कर दी है, पार्टी ने इस कड़ी में वर्चुअल माध्यम से प्रचार करना भी शुरु कर दिया है, इसी के तहत आज भाजपा के कैबिनेट मंत्री शुबोध उनियाल द्वारा बागेश्वर विधानसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया।
सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुंखी रुप से विकास हो रहा है, अर्थात चारों ओर से विकास की लहर की चल रही है। महिलाओं, युवाओं, किसान से लेकर आम जन तक सभी का विकास हो रहा है, साथ ही गांवों के अंतिम किनारों तक विकास करने का संकल्प भी पूरा हो रहा है।
यह भी पढ़ें- भाजपा आज चुनाव के लिए जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची
सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को भारी बहुमत देकर पिछले विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई थी, जिस कारण सरकार के पांच साल पूरी तरह कायम रहे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि नए इरादे के साथ युवा सरकार ‘इरादे नेक काम अनेक’ पर फिर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरी है, और कहा कि जनता पर फिर से भरोसा है कि वह इस बार भी बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।
सिमरन बिंजोला