breaking newsHNN Shortsउत्तराखंड

राजधानी देहरादून: गाँधी पार्क पथराव मामले में 13 में से 6 की जमानत कोर्ट ने की मंजूर

Capital Dehradun: Court approves bail of 6 out of 13 in Gandhi Park stone pelting case देहरादून: राजधानी देहरादून में बेरोजगार संगठन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव की घटना के बाद दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कुल 13 में से छह की जमानत कोर्ट ने मंजूर कर ली है जबकि अन्य 7 लोगों के लिए कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई के लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया है। आपको बताते चलें कोर्ट ने जिन 6 अभ्यर्थियों की जमानत मंजूर की है जमानत मंजूर होने के पीछे अहम वजह इनके कल होने वाले एग्जाम को माना जा रहा है हालांकि अभी कोर्ट के जमानत संबंधी आदेश आने का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button