आज पूरे भारत देश में शोक मनाया जा रहा है। बीते दिन 8 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी मधुलिका सहित अन्य सेना आफसरों के तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु होग गई। जिससे आज पूरा देश उन्हें आंतिम विदाई दे रहा है।
सीडएस जनरल रावत व उनकी पत्नी के पार्थिव शरीरों को दिल्ली में स्थित उनके आवास पहुंचाया गया है। आज 11 बजे से 12:30 बजे तक आम जनता उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगी। वहीं दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देंगे।
यह भी पढ़ें-आज होगा जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार
इस दुखद समय में सीडीएस रावत व उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन करने उनकी बेटियां भी पहुंची। उनकी दोनों बेटीयों कृतिका व तारिणी ने अपने माता-पिता को भीगी आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही सभी पार्टियों के नेता, विभाग के अधिकारी, सैन्य बलों के अफसर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे।
दोनों के पार्थिव शरिरों का अंतिम संस्कार आज दोपहर के बाद दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में किया जाएगा।
अंजली सजवाण