फूलों की घाटी बर्फ से हुई पूर्णत: लकदक
इस साल समय से पहले हुई भारी बर्फबारी ने विश्व धरोहर फूलों की घाटी को पूरी तरह से बर्फ से ढक दिया है। प्रसिद्ध प्राकृतिक सुंदरता और विभिन्न प्रजाति के फूलों के लिए मशहूर यह घाटी इन दिनों बर्फबारी के कारण एक मनोहर दृश्य प्रस्तुत कर रही है, जहां पर्यटक बर्फ का आनंद लेने पहुंचे हैं। हालांकि फूल अब कम होते जा रहे हैं, लेकिन घाटी की पहाड़ियां और प्राकृतिक ढलान बर्फ की चादर से सज गई हैं, जो दर्शनीय आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि 31 अक्टूबर से पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी ताकि क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
फूलों की घाटी में बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटक
स्थानीय टूर ऑपरेटर संजय सती ने बताया कि इस बार फूलों की घाटी में समय से पहले हुई बर्फबारी के कारण पर्यटक बर्फ देखने और आनंद लेने के लिए घाटी में पहुंच रहे हैं। फूलों की घाटी की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि बर्फबारी के बाद घाटी में रोजाना लगभग आठ से दस पर्यटक आते हैं। यह प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
