उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंह नगर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बहुत सी सौगातें जिले को दी है। ऊधमसिंह नगर के दौरे पर धामी ने पूर्व सीएम स्व. नारायण दत्त तिवारी को याद करते हुए बताया कि मैंने उनसे सीखा है,
सतत व अनवरत विकास। सिडकुल को इसी कारण स्व. नारायण दत्त तिवारी का नाम दिया गया, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीपुर और जसपुर के बीच एनडी तिवारी के समय एक हजार हेक्टेयर भूमि जो जबरदस्ती हड़पी गयी थी उसमें जल्द ही सिडकुल की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को खटीमा में शहीद सम्मान समारोह व जसपुर में जनसभा का संबोधन किया गया, उन्होंने संबोधन में कहा कि जब मैं सीएम बना था, तो तब मैंने सीएम पद की शपथ लेते हुए प्रण लिया था, कि मैं सितारगंज की बंद पड़ी मिल को जल्द ही शुरु करवाऊंगा। किसानों के साथ सहयोग व साझेदारी से हम कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं,
यह भी पढ़ें-देश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का दर
इसी कारण से गन्ने की कीमत को हमने 355 रु. घोषित कर दिया है। किसानों का सहयोग और हमारा प्रयास जरुर रंग लाएगा, साथ ही सीएम द्वारा बताया गया कि अब जसपुर से सीधे अफजलगढ़ से नजीमाबाद के लिए सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाएगा।
सिमरन बिंजोला