उत्तराखंडहोम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे बागेश्वर

उत्तराखंड में विजय संकल्प यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बागेश्वर जिले के नुमाइसखेत मैदान में पहुंच चुके है। सीएम धामी और अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ करने बागेश्वर पहुंचे गए है, बागेश्वर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अनुराग ठाकुर सहित पार्टी के सभी नेताओं का छोलिया नृत्य करके बागेश्वर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पुष्प वर्षा की जा रही है, तथा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। थोड़ी देर में ही केंद्रीय मंत्री और सीएम धामी विजय संकल्प यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिसमें बताया जा रहा है विजय रथ के शुभारंभ में 10 हजार लोगों की भीड़ का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही विजय संकल्प यात्रा के दौरान कई नुक्कड़ सभाएं और रोड शो कार्यक्रम भी किए जाएंगे। यह भी पढ़ें-जर्मनी में ब्रिटेन से लौटेने वालों के लिए अनिवार्य 14 दिन का क्वारंटीन भाजपा की कुमाऊं विजय संकल्प यात्रा बागेश्वर से प्रारंभ की जाएगी, जो कुमाऊं के सभी जिलों में पहुंचेगी, प्रतिदिन यह यात्रा 100 से 150 किमी तक चलेगी। यह यात्रा गढ़वाल में 2660 किमी और 1890 किमी कुमाऊं में तय की गई है। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button