मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाई उत्तर प्रदेश में सड़क गारंटी योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाई उत्तर प्रदेश में सड़क गारंटी योजना

पांच साल से पहले सड़क खराब हुई तो दोबारा बनाएगा ठेकेदार : मुख्यमंत्री योगी की नई योजना

यूपी में पांच साल से पहले सड़क खराब हुई तो दोबारा बनाएगा ठेकेदार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई योजना

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सड़क गारंटी योजना बना दी है, जिसके तहत पांच साल तक कोई भी नई सड़क अगर खराब हुई तो उसको बनाने वाला ठेकेदार उसका पुनर्निर्माण करेगा. सड़क बनाने में गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग मंत्री और अधिकारी समय-समय पर करते रहेंगे. यही नहीं सैटेलाइट सर्वे के जरिए सड़कों का परीक्षण भी किया जाता रहेगा. ताकि ठेकेदारों पर नजर रखी जा सके.

सीएम योगी ने मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक कीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर बैठक की. बैठक में शामिल मंत्री और अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने कई घंटे तक उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण की बेहतरी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पांच साल तक कोई भी नई सड़क खराब नहीं होनी चाहिए. सरकार को निर्माण एजेंसी से गारंटी चाहिए. पांच साल से पहले अगर सड़क खराब हुई तो ठेकेदार को ही दोबारा बिना किसी खर्च लिए निर्माण करना होगा.

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश

CM योगी ने PWD की लंबित व भावी परियोजनाओं की समीक्षा करके दिशा-निर्देश दिए.
सीएम ने समयबद्धता और गुणवत्ता से समझौता न करने की बात कही, गड़बड़ी मिलने जवाबदेही तय करने के दिए निर्देश.
नई बनने वाली हर सड़क की पांच साल की हो गारंटी, सड़क खराब हुई तो निर्माता एजेंसी ही करेगी पुनर्निर्माण.
विभाग के मंत्री परियोजनाओं की नियमित अंतराल पर समीक्षा करेंगे, फील्ड विजिट करेंगे.
सड़क निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश की एफडीआर तकनीक को भारत सरकार ने सराहा, इसे लोक निर्माण विभाग में भी प्रभावी करने के दिए निर्देश.
लोक निर्माण विभाग के सभी राज्य मार्गों जिला मार्गों एवं अन्य जिला मार्ग सहित समस्त ग्रामीण मार्गों की भी जीआईएस मैपिंग कराई जाएगी.

More From Author

बैंक अधिकारी ऋण वसूलने के लिए अभियान चलायें : डॉ धन सिंह रावत, सहकारिता मंत्री

क्या है UP 112 का नया प्लान…रोजाना रिसीव होंगी लाखों कॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *