रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान ने किया आनंद विहार रेल टर्मिनल का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जाएजा

रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान ने किया आनंद विहार रेल टर्मिनल का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जाएजा

सुविधा के पुख्ता इंतजामात
छठ के लिए 400 अतिरिक्त ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 900 ऑफिसर और स्टाफ को लगाया

दिवाली और छठ को देखते हुए 400 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रेन चलाई गई

नई दिल्ली: दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक भीड़ दिवाली और छठ के समय में होती है. स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बीते साल की तरह इस वर्ष भी काफी तैयारी की गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 900 ऑफिसर और स्टाफ को लगाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नॉर्दर्न रेलवे के अलग-अलग जगहों से अधिकारियों को बुलाया गया है. सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अंबिका नाथ मिश्रा ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेल टर्मिनल का निरीक्षण किया.

छठ के लिए 400 अतिरिक्त ट्रेनें: निरीक्षण के दौरान अंबिका नाथ मिश्रा ने रेल यात्रियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान आरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद अंबिका नाथ मिश्रा ने बताया कि दिवाली और छठ को देखते हुए 400 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रेन चलाई गई है, भीड़ को देखते हुए कोलोन ट्रेन भी रवाना की गई है. आनंद विहार रेल टर्मिनल पर 650 अतिरिक्त स्टाफ और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी 200 स्टाफ बढ़ाए गए हैं. ये स्टाफ स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं.

सुविधा के पुख्ता इंतजामात: दिवाली और छठ पर अपनी गंतव्य तक जाने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार रेल टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. प्लेटफार्म पर भीड़ ना हो इसके लिए टेंट लगाकर यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है. टेंट में बिजली और पंखा की व्यवस्था की गई है. साथ ही मनोरंजन के लिए एलईडी भी लगाया गया है.

ट्रेन से संबंधित सारी जानकारियों के लिए डिस्प्ले लगाए गए हैं, जिसमें ट्रेन के टाइम टेबल की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं. स्टेशन परिसर में कई अस्थाई पूछताछ और टिकट काउंटर बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को भीड़भाड़ से बचाए जा सके. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर अलग-अलग जगह वॉलेंटियर्स की भी तैनाती की गई है.

More From Author

दिल्ली के उपराज्यपाल ने राजधानी में 10 और पारिवारिक अदालतों के निर्माण को दी मंजूरी उपराज्यपाल ने 10 और परिवार न्यायालय खोलने की दी मंजूरी

कबीर कंपनी MTV D2R के साथ मिलकर 18 नवंबर को सेंट्रियो मॉल में देहरादून के सबसे बड़े ऑडिशन की मेजबानी करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *