गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने आज गाइडलाइंस जारी कर दी हैं परेड में शामिल होने से पहले लोगों को दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी पढ़ना जरुरी है 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस की परेड में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आपको परेड में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा परेड में 15 साल से कम आयु के लोगों को परेड में जाने के लिए मनाही रहेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत ने डीडीहाट चुनाव लड़ने से किया इंकार
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों, केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर दिल्ली पुलिस पिछले दो महीने से हर संभावित खतरों से निपटने की तैयारी कर चुकी है दिल्ली पुलिस पिछले दो महीने से हर संभावित खतरों से निपटने की तैयारी कर चुकी हैं दिल्ली समेत सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट है सभी 26 मापदंड को अमल में लाते हुए आतंकी गतिविधियो को रोकने के लिए व्यापक तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं।
आरती राणा