दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आज पीएम मोदी से देश क् स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को श्रध्दांजलि देने के लिए राष्ट्रपति भवन के सामने एक स्मारक बनाने का आग्रह किया गोपाल राय ने ट्वीट कर एक वीडियों के माध्यम से कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कोई समर्पित स्मारक नहीं है गोपाल राय ने कहा कि इंडिया गेट प्रथम विश्व युध्द के दौरान शहीद हुए सैनिकों की याद में अंगेजों द्वारा बनवाया गया था और इंडिया गेट पर देश के स्वतंत्रता आंदोलन के एक भी शहीद का नाम नही हैं।
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है लेकिन इतने सालों में हम स्वतंत्रता संग्राम के अपने शहीदों को समर्पित स्मारक भी नहीं बना सके मैं आपसे शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक राष्ट्रीय स्मारक बनाने का अनुरोथ करता हूं।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत लड़ सकते है रामनगर से चुनाव
गोपाल राय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी सरकारें स्वतंत्रता सेनानियों को श्रध्दांजलि देने के बजाय पिछले 75 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडिया गेट पर मंगल पांडे, रानी लक्ष्मी बाई, तात्या टोपे नाना साहब, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा झलकारी बाई जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम नहीं हैं।
आरती राणा