उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है जिसके चलते दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने बीजेपी पार्टी का दामन थाम लिया है, इसी कड़ी में चर्चाएं चल रही है कि कर्नल विजय रावत आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कर्नल विजय रावत ने साफ तौर से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।
कर्नल विजय रावत द्वारा कहा गया कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, वह सिर्फ बीजेपी में शामिल होकर जनता की सेवा करना चाहते है। कर्नल विजय रावत ने कहा कि वह जनता और खासकर कि पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को बताना चाहते है कि उत्तराखंड की जनता व यहां के विकास के लिए बीजेपी किस समर्पित भाव से कार्य कर रही है, साथ ही कर्नल विजय ने कहा कि जिस तरह बीजेपी उत्तराखंड के लिए कार्यरत है ऐसे में जरुरी है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बने।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत ने डीडीहाट चुनाव लड़ने से किया इंकार
कर्नल विजय रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही चर्चा चली कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी विजय रावत को किसी सीट से प्रत्याशी बनाएगी, लेकिन बीते दिन कर्नल विजय रावत ने इस बात से साफ तौर पर मना कर दिया। विजय रावत ने कहा कि पार्टी नेताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
सिमरन बिंजोला