उत्तराखंड में आज से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचलित

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख मुख्य आयोग द्वारा स्कूलों को 16 जनवरी से 30 जनवरी तक बंद कर दिया गया था, लेकिन आज आयोग द्वारा 10वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए एक बार फिर से स्कूल खोल दिए गए है, वहीं कक्षा एक से लेकर 9वीं तक के बच्चों के लिए अभी स्कूल नहीं खोले गए है। एक से 9वीं तक के बच्चे फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करेंगे।

राज्य में कोरोना संक्रमण में थोड़ी गिरावट को देख आयोग द्वारा स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- अन्तर्राजिय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश चोरी की 37 बाइक बरामद

अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने कहा कि सभी सीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों को कोविड़ 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानक का कड़ाई से पालन करने के साथ ही कक्षाओं को शुरु किया जाएगा। अभी कुछ दिन पहले आपदा प्रंबधन प्राधिकरण ने माध्यमिक स्तर के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति देने का निर्णय किया है इसके लिए कोविड- 19 की एसओपी को भी जारी किया गया है। कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करने के साथ ही स्कूलों में कक्षाएं चलाई जाएंगी।

सिमरन बिंजोला

More From Author

कालाढूंगी में आप पार्टी ने किया अपने कार्यालय का उद्घाटन

अखिलेश के खिलाफ करहल सीट से अपर्णा यादव लड़ सकती हैं चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *