उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ऊधमसिंह नगर के दौरे पर गये है, जहां से वह कार्यक्रम के लिए काशीपुर जा चुके है। काशीपुर के बाद सीएम खटीमा के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे, सीएम हेलीपैड से उतरते ही सीधा काशीपुर के इंटर कॉलेज उदयराज गये। कॉलेज के मंच से धामी द्वारा हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया गया, मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। काशीपुर से सीधा धामी खटीमा के एकलव्य विद्यालय मैदान में जाएंगे, साथ ही खटीमा विकास भवन थारु में युवाओं से बातचीत भी करेंगे, और शाम के समय विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में कोरोना व उत्तराखंड विषय पर दो दिवसीय आयोजन
खटीमा में रात बिताकर अगले दिन सुबह देहरादून के लिए वापसी करेंगे। पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार काशीपुर का दौरा किया गया, उनके इस दौरे से लोगों को बहुत सारी उम्मीदें है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार काशीपुर आये धामी कोई बड़ी घोषणा कर सकते है। कई लोगों द्वारा शिकायत की जा रही है कि बीते दो दशकों से यहां पर कोई विकास नहीं हुआ है, काशीपुर की ओर कुछ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री बने धामी को लेकर उम्मीदे की जा रही है क्योंकि वे खटीमा की विधानसभा से विधायक बन चुके हैं।
सिमरन बिंजोला