राष्ट्रीयHNN Shortsहोम

पुडुचेरी सरकार ने ओमिक्रॉन के चलते दिए महत्वपूर्ण निर्देश

पुडुचेरी में सभी लोगों के लिए वैक्सिन अनिर्वाय

भारत में अब कोरोना के नए वेरिऐंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। हाल ही में गुजरात तथा महाराष्ट्र से कुल दो मामले आने से देश में ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामलों कि संख्या बढकर चार हो चुकी है। इन मामलों को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने शनिवार 04 दिसंबर को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 28 नए मामले आने से संक्रमितों कि संख्य बढ़कर 1,29,056 पहुंच गई है। साथ ही एक मरीज कि मृत्यु के पश्चात मृतकों कि संख्या बढ़कर 1,875 पहुंच गई है। इन हालातो के चलते पुडुचेरी में निर्देशानुसार तत्काल रुप से कोविड-19 वैक्सिनेशन को आवश्यक कर दिया है। इस आदेश के अनुसार पुडुचेरी पब्लिक हेल्थ एक्ट 1973 के तहत समस्त जनता को कोरोना रोधक टीके के डोज लगवाने होंगे। साथ ही नियम का पालन न करने वालो पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में अचानक पारा गिरने से बढ़ी ठंड

कर्नाटक सरकार ने भी सख्ती बरती

बता दें कि नए वेरिऐंट के डर के चलते कर्नाटक सरकार ने भी सख्ती बरतते हुए कुछ आदेश दिए हैं। जिसके अनुसार मॉल, सिनेमाघरों में जाने वाले लोगें के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाना आश्यक होगा। साथ ही स्कूल तथा कॉलेज जाने वाले छात्रों के पैरेंट्स को भी इसी नियम का पालन करना होगा। अंजली सजवाण   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button