उत्तराखंड : भू-कानून की मांग फिर से प्रदेश में जोर पकड़ने लगी है। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब भी अपने बयान पर कायम हैं। भू कानून को लेकर उठ रहे सवालों पर सीएम धामी ने खुलकर अपनी राय रखी है। सीएम धामी ने कहा कि इस मामले में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है जिसमें कई सिफारिशें की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी को उत्तराखंड आने से रोक नहीं रहे हैं, निवेशकों को भी नहीं। लेकिन उत्तराखंड की जमीन बर्बाद नहीं होनी चाहिए और ना ही इसका दुरूपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके पास जमीन के दुरूपयोग की बहुत सी शिकायतें आई हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम ने कहा कि भू कानून से संबंधित सभी पक्षों की राय लेते हुए हम प्रदेश के विकास व प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु फैसला लेंगे।