मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत और खटीमा के दौरे पर हैं। आज चंपावत पहुंचकर सीएम धामी प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले की विधिवत शुरुआत करेंगे, जानकारी के अनुसार पिछले 2 साल से कोविड-काल के कारण उत्तराखंड का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का आयोजन नहीं हो सका था, मां पूर्णागिरि मेले का खास महत्व है। उत्तर भारत का यह सबसे बड़ा मेला माना जाता है। यूपी-बिहार से भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहीं मेले में दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं, वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी करने वाले हैं, विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद ये पहली बार है जब सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड के बच्चे आज पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा में सीधे करेंगे संवाद