रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा 23 वीं यूथ महिला और पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन। इस चैंपियनशिप का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 1:30 बजे करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत के 28 प्रदेशों की 51 टीम प्रतिभाग करेंगी जिसमें जिसमें महिला और पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे और इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा यह चैंपियनशिप 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगी।
उत्तराखंड ओलंपिक महासंघ के प्रदेश महासचिव और इस चेम्पियनशिप के आयोजक सचिव डॉ० डीके सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है और उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय वॉलीबॉल यूथ चैंपियनशिप उत्तराखंड में पहली बार होने जा रही है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता शिल्पी अरोरा के आवास पर प्रख्यात वास्तु विशेषज्ञ वीरेंद्र भारती ने की प्रेस वार्ता
शुभारंभ उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा और 16 अप्रैल को इसका समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री के साथ ओलंपिक महासंघ के महासचिव राजीव मेहता, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और उधम सिंह नगर जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहेंगे। इस चैंपियनशिप के आयोजक उधम सिंह नगर के डीएम युगल किशोर पंथ हैं जबकि आयोजक सचिव डॉ० डीके सिंह हैं।