उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बल्ह के कंसा मैदान और नाचन के धनोटू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा क़ि देश में अगर अभी भी कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में होती तो आज न ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटता और न ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होता और न ही कांग्रेस देश की सीमाओं की रक्षा करने में असमर्थ है।
बल्ह के कंसा ग्राउंड में रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अगर हमें बनाना है तो मोदी सरकार को बार-बार होगा। उतर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धनोटू में कहा है कि अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है वह हिंदुत्व की भावना के साथ हमारे राष्ट्र का मंदिर है।
योगी ने कहा कि यूपी में 402 सीटें है, जहां कांग्रेस के हाथ मात्र 2 सीटें हासिल हुई। उन्होंने कहा कि हिमाचल तो छोटा सा प्रदेश है। योगी ने कहा कि इस छोटे से प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो।और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है, जिनको मजबूत करना हर भारतीय का कर्तव्य है। मंडी जिले के नाचन में जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के दौरान फ्री टेस्ट, उपचार, वैक्सीन और 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा भी मिली थी। अगर ये महामारी दुर्भाग्य से कांग्रेस के शासन में आती तो क्या फ्री में राशन की सुविधा मिल पाती?: