पूर्वी पाकिस्तान में स्थित बांग्लादेश से लौटे वर्ष 1970 के हिंदुओं के 63 परिवारों को उत्तर प्रदेश में 9 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ उनको सम्मानित करेंगे। यह लोग मेरठ के हस्तिनापुर में रहते हैं अब इनको कानपुर देहात के रसलाबाद तहसील के अंतर्गत भैंसया गांब भेजा जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ उन सभी परिवारों को जमीन के कागजात सौंपेंगे इस सम्मानित समारोह में शामिल होने के लिए सभी परिवार लखनऊ जा चुके हैं। इन हिंदू बंगाली परिवारों को अभी तक पुनर्वास विभाग एवं इस एक्ट के तहत उनको वंचित रखा गया था जिसे अब योगी आदित्यनाथ के द्वारा उनको अब जमीन दी जा रही है।
यह भी पढ़ें-कानपुर में छोटी बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म
साथ ही इन परिवारों को खेती के लिए दो दो एकड़ जमीन प्रत्येक परिवार को घर बनाने के लिए और 200 वर्ग मीटर जमीन खेती करने के लिए दी जा रही है। घर बनाने के लिए भी आवास योजना के तहत 1.20 लाख रुपये इनको दिए जा रहे हैं। योगी सरकार ने कानपुर में इन परिवारों को लिए 121.41 हेक्टेयर भूमि पर पुनर्वास की योजना स्वीकृत कर दी है।
आरती राणा