राष्ट्रीयहोम

सीएम योगी ने मथुरा में पूर्व की सरकारों को सावालों से घेरा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा मांट विधानसभा क्षेत्र के लिए 201 करोड़ रुपये विकास योजनओं कि सौगात दी है। उन्होने मांट विधानसभा क्षेत्र के बज्र आदर्श इंटर कालेज के मैदान में जनता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने पूर्व कि सरकारों पर भी शब्दों के बाण चलाए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बिना नाम लिए उनका कहना था कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है क्या कंग्रेस व बसपा से आशा था? बबुआ से तो बोलना ही क्या? वह तो अपने अब्बाजान के रास्ते पर चलकर राम मंदिर निर्माण के रास्ते पर चलने वाले को गोली मार देते हैं।

चुनावों में भी जनता कर देगी होम आइसोलेट

बीते दिन सीएम ने बीजेपी के लिए सियासी बंजर मानी जाने वाली विधानसभा क्षेत्र में  विकास योजनाओं की भेंट देकर बंपर सियासी पैदावार के लिए बीज बो दिए। सीएम योगी के अनुसार पूर्व कि सरकारों को आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने से समय मिलता तो वह लोगों कि आस्था का आदर करते व उन्नति करते। जिस तरह कोविड के दौरान सपा, बसपा व कांग्रेस होम क्वारंटाइन थी उसी तरह लोग उन्हें चुनावों में भी होम आइसोलेट कर देंगे। एक ओर रामभक्तों का आदर करने वाली सरकार वहीं दूसरी ओर उन पर गोली चलाने वाले लोग। सीएम ने कहा पूरे यूपी को किया बदनाम यूपी के सीएम ने कहा कि कृष्ण की भूमि ने विश्व को संदेश दिया किंतु पूर्व कि सरकार नें इस भूमि के साथ पूरे राज्य को बदनाम कर दिया और दंगे राज्य की पहचान बन गए थे। पिछली सरकारों के समय कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल के नाम पर फिज़ूलखर्च होने वाले पैसें तीर्थों कि उन्नति पर खर्च हो रहा है। पहले सरकार माफिया को सत्ता संरक्षण देती थी किंतु अब दंगे नहीं होते। यह भी पढ़े-सीएम धामी पहुंचे काशीपुर, खटीमा के कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल गरीबों को मिलेगा फ्री राशन सीएम ने इस अवसर पर प्रत्येक युवा को टैबलेट व स्मार्ट फोने व 12 दिसंबर से अत्योदय योजना व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को फ्री राशन, खाने का तेल, दाल, चीनी व नमके देने कि बात कही। वहीं इससे पहले अन्न प्राशन योजना के तहत बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया तथा कई पात्रों को घर की चाबी व विभिन्न योजनाओं के चेक दिए। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button