आगामी चुनाव में प्रदेश में पकड़ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई जन विश्वास यात्रा के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ आज लगभग डेढ़ घंटे के दौरे पर सोनभद्र में आगमन करेंगे साथ ही वहां यात्रा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर 513 करोड़ के प्रॉजेट्स का जनसर्मण व नीव रखेंगे। सीएम योगी के साथ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चंद द्विवेदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, डॉ. नीलकंठ तीवारी भी मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी आज दोपहर 1:50 बजे रॉबर्ट्सगंज के हाइडिल ग्राउंड के निकट हेलीपैड में पहुंचेंगे और कार से सभा स्थल के लिए जाएंगे। इस समारोह के लिए नेताओं ने पहुंचना कि शुरू कर दिया है जिसमें बीजेपी जिलाधयक्ष अजित चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर वहां का निरिक्षण किया। जिलाधिकारी टीके सिबू व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह आयोजन के अरेंजमेंट में लगे हुए हैं।
बीते दिन सीएम योगी के आने से पहले ही राबर्टसगंज नगर स्थित हाईडिल ग्राउंड में समारोह के स्थान व हेलीपैड को सिक्योरिटी गार्ड ने अपने अंडर ले लिया है साथ ही सिक्योरिटी के इंतेजाम बहुत टाइट रखे गए हैं। हेलीपैड से समारोह के जगह तक सिक्योरिटी तैनात हैं। एसपी ने सबोर्डिनेट्स से प्रत्येक व्यक्ति को चैकिंग करने के बाद ही सामारोह में जाने के आदेश के साथ सिक्योरिटी कि वजह से काले कपड़े पहने हुए लोगों बाहर करने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी कार्यक्रम खत्म होने के बाद 3:10 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
513 करोड़ के प्रॉजेक्ट्स कि सीएम देंगे भेंट
सीएम इस समारोह में 513 करोड़ से ज्यादा कि 88 योजनाओं का जनसमर्पण व नीव रखेंगे। इस 513 करोड़ से ज्यादा कि योजना में मुख्यमंत्री योगी 167 करोड़ कि 28 प्रॉजेक्ट्स को लॉच करेंगे व 345 करोड़ कि 50 प्रॉजेक्ट्स सहित मेडिल कॉलेज कि नीव रखेंगे। जनसमर्पण वाले प्रॉजेक्टों में घोरवल विधानसभा क्षेत्र कि 20 योजनाएं, सदर विधानसभा क्षेत्र में 19 काम, दुध्दी विस इलाके के 11 काम हैं।
यह भी पढ़ें-भाजपा की जन विश्वास यात्रा हाथरस में ऊर्जा मंत्री हुए शामिल
सदर में 13, घोरवल में 7, दुध्दी व ओबरा में 4-4 याजनाओं कि नींव रखी जाएगी साथ ही सबसे बड़ी परियोजना 245 करोड़ से मेडिकल कॉलेज का निर्माण व नगर में 37 करोड़ से नाला, पांडु नदी पर पुल बनाने के कार्य प्रमुख हैं।
अंजली सजवाण