उत्तरप्रदेशहोम

मथुरा सांसद ने सरकार से की है मथुरा में कॉरिडोर निर्माण कि मांग

सरकार के सामने रखी मथुरा कॉरिडोर कि मांग

प्रयागराज के परेड ग्राउंड में आयोजित मातृशक्ति महाकुंभ में शामिल होने मथुरा कि सांसद व फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पीएम नरेंद्र मोदी कि सभा समाप्त होने बाद मीडिया वार्ता में बताया कि उन्होंने सरकार से मथुरा में भी कॉरिडोर के निर्माण कि मांग की है। बीते दिन प्रयागराज में मातृशक्ति महाकुंभ का आयोजन किया गया था। पीएम मोदी ने इसमें 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास व 1.60 लाख स्वयं सहायता समूहों के अकाउंट में 1000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। प्रयागराज में आयोजित समारोह में सांसद हेमा मालिनी का कहना था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण बहुत सुंदरता से किया गया है साथ ही अयोध्या में भी शानदार राम मंदिर को भी बनाना प्रारंभ कर दिया है जिससे सभी को लगता है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में भी कॉरिडोर बनना चाहिए और इस कॉरिडोर के निर्माण कि बात उन्होंने सरकार के सामने रखी है। सांसद हेमा मालिनी ने राज्यसभा सदस्य जया बच्चन का बीजेपी को श्राप देने कि बात कि जानकारी होने है मना किया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड और यूपी के बीच संपत्तियों को लेकर विवाद खत्म

हेमा मालिनी हुईं धक्का-मुक्की का शिकार

पीएम के स्टेज से उत्तरने के बाद परेड ग्राउंड में अफरा-तफरी मंच गई और थोड़ी देर में ग्राउंड खाली हो गया। भीड़ नियंत्रण व्यवस्था में लगे अफसर भी गायब हो जाने के कारण धक्का-मुक्की की शिकार होने से सांसद हेमा मालिनी रो पड़ीं। अफरा- तफरी के माहौल में वहां मौजूद सिविल डिफेंस के सदस्य के सिक्योरिटी गार्ड कि सहायता से हेमा मालिनी को आंदर ले गए। कुछ देर बाद उन्हें कोई पहचान न सके इसलिए वाराणसी के नंबर प्लेट वाली गाड़ी से ले गए। सिविल डिफेंस के सदस्यों ने भीड़ को संभालने व ट्रैफिक व्यवस्था में भी प्रशासन की सहायता की। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button