उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है जिसे देख कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, कांग्रेस द्वारा सूची जारी करने के बाद पार्टी के कई दावेदारों में गुस्से के भाव उत्पन्न हो गए है। दरअसल कांग्रेस पार्टी के कई दावेदारों को मनपसंद सीट व सीट न मिलने के कारण रोष उत्पन्न हो रखा है, ऐसे में अब कई नेताओं द्वारा या तो कांग्रेस पार्टी छोड़ी जा रही है, या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयारी की जा रही है।
कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं में पार्टी को लेकर बगावती सुर उत्पन्न हो गए है, जो कि कांग्रेस पार्टी के लिए हानिकारक साबित हो रहे है, ऐसे में अब पार्टी द्वारा फैसला लिया जा रहा है कि 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की फिर से घोषणा की जाए।
6 सीटों में से मुख्य सीट रामनगर की बताई जा रही है और रामनगर से पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया गया है और हरीश रावत इस सीट पर नामांकन करने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन सीट पर टिकट के दावेदार रणजीत रावत के बगावती तेवरों के बाद रामनगर में प्रत्याशी बदलने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल
बताया जा रहा है कि हरीश रावत को हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इस सीट पर कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है इसके अलावा ऋषिकेश सीट पर भी जयेंद्र रमोला को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है।
सिमरन बिंजोला