आज यूपी में दाखिल होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित हनुमान मंदिर से चलेगी और दोपहर में गाजियाबाद में दाखिल होगी।
यूपी में दो दिन की यात्रा में राहुल गांधी 3 लोकसभा और 6 विधानसभा क्षेत्रो में जायेगें। गाजियाबाद के रास्ते यह यात्रा पश्चिम के ही कुछ जिलों से गुजरेगी, लेकिन पूरे प्रदेश से लोगों को बुलाया गया है।
यूपी में कांग्रेस की यात्रा की शुरुआत गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा से होगी, जो गाजियाबाद लोकसभा का हिस्सा है। जहां राहुल गांधी 3 जनवरी को सभा को संबोधित करेंगे, लेकिन उनके पूरे दो दिन यूपी की राजनीति के लिहाज से सबसे अहम बागपत व शामली में बीतेंगे।
जहां बागपत लोकसभा से वर्ष 1996 में आखिरी बार चौधरी अजित सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दिलाई थी। उसके बाद वह लगातार रालोद से चुनाव लड़ते रहे। वहीं शामली जिले की कैराना लोकसभा सीट पर कांग्रेस से आखिरी बार 1984 में अख्तर हसन सांसद रहे है।
यात्रा को लेकर हर प्रांतीय अध्यक्ष के प्रभार वाले जिलों को ज्यादा से ज्यादा संख्याबल जुटाने को कहा गया है। संख्या बल से ही तय होगा कि कौन, कितना जनता के बीच प्रभावी है। हाईकमान इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। पार्टी नेताओं का दावा है कि हर जिले से बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं।
30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी श्रीनगर में तिरंगा फहराएंगे और यहीं पर यात्रा का समापन होगा। भाजपा के लोगों ने इस यात्रा को बदनाम करने और रोकने के लिए पूरा प्रयास किया है। लेकिन यह यात्रा जारी है और इसका संदेश जन-जन तक पहुंचा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 6 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करेगी जहां यह 10 जनवरी तक रहेगी। इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी ने नए साल पर देशवासियों को कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि का तोहफा दिया है। मोदी सरकार आम आदमी की जेब पर डाका डालकर अदाणी और अंबानी की तिजोरी भर रही है। पीएम ने प्रति वर्ष दो करोड़ युवकों को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन तमाम संस्थान कौड़ियों के दाम बेच दिए।
कांग्रेस ने यूपी के लिए भारत जोड़ो यात्रा गीत जारी किया है। गीत में नफरत से दूर रहने और संविधान की रक्षा का आह्वान किया गया है। नववर्ष को लेकर उम्मीदें भी जगाई गई हैं।कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार शाम बागपत पहुंचेगी। इसकी तैयारी में सोमवार को दिनभर कांग्रेस नेता लगे रहे। सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ 60 कंटेनर में 240 नेता आएंगे। उनके साथ केवल 100 वरिष्ठ नेता रिसोर्ट के अंदर रुकेंगे, जबकि अन्य नेता एवं स्थानीय नेता बाहर पंडाल में रहेंगे।