बिना परमिशन शोभायाकत्रा निकालने पर विवाद

जवां में महाराणा प्रताप की जयंती पर बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने पर पुलिस ने 30 से अधिक लोगों के नाम पर मुकदमा दर्ज किया है। बीते दिन 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती थी, जिसकी तैयारी पूर्व नियोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि देनी थी, जिसमे उनकी शोभायात्रा शामिल नहीं थी ओर ना ही इसके लिए किसी तरह की अनुमति ली गई थी। इनमे से 20 से 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस मोबाइल द्वारा ली गई वीडियो व फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को चिन्हित कर रही है। सुबह करीब 10:00 बजे महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर दर्जनों युवाओं ने डीजे व बग्गी पर तलवार व फरसो से लैस हो बाइक व अन्य वाहनों के द्वारा कस्बे में शोभायात्रा निकाली थी। उसके बाद शोभा यात्रा को बाईपास रोड़ होते हुए सुमेरा ले जाया जा रहे थे, तभी पुलिस ने उसे रोक लिया पुलिस परमिशन मांगने लगी। लोग परमिशन नहीं दिखा सके।

यह भी पढे़ं- नेटफ्लिक्स पर लगा मुकदमा

पुलिस ने शोभायात्रा को रोकना चाहा तो शोभायात्रा नहीं रुकी जो सुमेरा, सुड़ियाल, चंदौखा, कलूपुरा होती हुई छेरत पहुंची। यहां पुलिस ने उसे रोकने के पूरे इंतजाम किए हुए थे। पहले ही पीएसी बुला ली थी। यहां पुलिस की शोभायात्रा के आयोजकों से तीखी नोकझोंक भी हुई एवं पुलिस ने जबरन शोभा यात्रा को रोक दिया। पुलिस मोबाइल द्वारा ली गई वीडियो व फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को चिन्हित कर रही है।

तानिया चंचल

More From Author

गदरपुर बस अड्डे के लिए कार्य होगा 10 मई से शुरू

थ्रेसर मशीन में फंसी महिला मजदूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *