रथ में दौड़ा करंट 2 बच्चों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत

तमिलनाडु के तंजावुर में 94वां गुरुपूजा उत्सव के दौरान जुलूस के रूप में रथयात्रा निकाली जा रही थी, तभी इसमें शामिल एक रथ बिजली के तार के संपर्क में आ गई जिस कारण बड़ा हादसा हो गया। रथ में करंट दौड़ने की वजह से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा जुलूस निकालने से पहले मंदिर के आसपास हाईवोल्टेज ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन की जांच नहीं की गई। जब रथ को खींचा जा रहा था, तब 50 से ज्यादा लोग बहुत कम दूरी पर खड़े थे।

तंजावुर पुलिस के मुताबिक, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई। मंदिर से रथयात्रा निकलने के बाद जब इसके मुड़ने की बारी आई तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका।

यह भी पढे़ं- दूरदर्शन के चर्चित कार्यक्रमों की निर्माता मंजू सिंह का निधन

तुरंत बिजली सप्लाई कट करने की व्यवस्था नहीं की गई थी। जैसे ही रथ को पीछे किया गया, उसका संपर्क हाई-टेंशन लाइन से हो गया और करंट पूरे रथ पर फैल गया। करंट से झुलसे कई श्रद्धालुओं को तंजावुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

More From Author

बुलडोजर चलने पर दो सरकारी विभाग आमने-सामने

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक को बताया गैरकानूनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *