रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए उन्होंने आज खुद ट्वीट कर यह जानकरी दी। रक्षा मंत्री ने बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं अभी फिलहाल वह अपने घर में ही क्वारंटाइन हो रखे हैं उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने और उनको भी क्वारंटाइन होने की अपील की है।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में आज कोरोना के 1,79,723 नए केस दर्ज किए गए हैं। भारत कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से गुजर रहा है क्योंकि यह वायरस देश सभी राज्यों में तेजी से फैल रहा है जिससे डेली संक्रमण में वृध्दी हो रही है यह लगातार चौथा दिन है जब भारत में कोरोना के डेली केस 1 लाख के पार आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज वर्चुअल माध्यम से करेंगे संवाद
देश में नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केसों में भी तेजी से वृध्दी हो रही है जिसके बाद देश में ओमिक्रोन से सक्रंमितों की संख्या बढ़कर 4033 हो गई है जहां महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित 1126 दर्ज किए गए हैं जबकि राजस्थान में भी 529 दिल्ली में 513 कर्नाटक में 441 और केरल में 333 संक्रमित सामने आए हैं।
आरती राणा